लंबे केस में बिक जाती हैं जमीनें, ग्रामीणों को दी गांव में ही विवाद सुलझाने की सलाह

लंबे केस में बिक जाती हैं जमीनें, ग्रामीणों को दी गांव में ही विवाद सुलझाने की सलाह

-सरपंच, सचिव, शांति एवं विवाद निवारण समिति को पेसा नियम समझाया
केसला।
आज शनिवार को मंगल भवन केसला में दोपहर में आदिवासी विकास खंड केसला के पंचायतों से सरपंच, सचिव और शांति एवं विवाद निवारण समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर पेसा कानून की विस्तृत जानकारी दी गई।

एडिशनल एसपी अवधेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी केसला गौरव सिंह बुंदेला, पथरोटा थाना प्रभारी संतोष चौहान, जनपद पंचायत केसला सीईओ श्रीमती वंदना कैथल की उपस्थिति में जानकारी दी गई। आज से पहले जो परंपरा चलती थी, छोटे-मोटे विवाद गांव में ही सुलझा लिये जाते थे। अब गांवों में शांति एवं विवाद निवारण समिति बन चुकी है जो विवाद के बाद दोनों पक्षों को सुनेगी, समझेगी। कौन सही है, कौन गलत है, समझाकर छोटे-मोटे विवाद को खत्म करेगी जिससे अनावश्यक रूप से थाने के चक्कर काटने और कोर्ट के चक्कर काटने से बच सकेंगे।

ग्रामीणों को समझाया गया कि विवाद के बाद कोर्ट-कचहरी के चक्कर में जमीन तक बिक जाती है, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगता। सबको वहीं रहना है, यदि कोई सहमत नहीं हो पाता है तो वह ग्रामसभा में अपील कर सकता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!