इटारसी। सब्जी मंडी में होने वाली भीड़ को रोकने प्रशासन ने हाथठेलों पर फेरी लगाकर सब्जी और फल बेचने की सुविधा दी थी। लेकिन, हाथठेले वाले इसका भी उल्लंघन करके शहर के कई प्रमुख सड़कों पर डेरा जमाकर सब्जियां बेचने लगे। ऐसे कई हाथ ठेले वालों से आज तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) और सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने सब्जियां जब्त कर सचखंड लंगर सेवा समिति को सौंपी है।
बुधवार को देर शाम दोनों अधिकारियों के साथ नगर पालिका के राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में प्रदीप दुबे (Pradeep Dubey), मदन अग्रवाल (Madan Aggarwal), सतीश खरे (Satish Khare), महेन्द्र पथरोट (Mahendra Pathrot), महेश सोनकर (Mahesh Sonkar) आदि ने भारतीय स्टेट बैंक चौराह (State Bank of India) सब्जी मंडी, एमजीएम कालेज (MGM College)चौराह से बड़ी मात्रा में सब्जियां जब्त की हैं। सीएमओ श्रीमती पटले ने सभी सब्जी विक्रेता हाथठेले वालों से कहा है कि उनको फेरी लगाकर सब्जियां बेचना है ताकि भीड़ न हो, एक जगह खड़े होकर भीड़ लगाने की अनुमति नहीं है।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को यदि इन जगहों पर खड़े होकर सब्जियां और फल बेचते मिले तो सारी सब्जियां जब्त की जाएगी और विधिवत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शाम 5 बजे तक ही फेरी लगाकर सब्जियां बेचें, इसके बाद अपने घर जाएं।