भोपाल से, कार से लायी जा रही बड़ी मात्रा में शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

Rohit Nage

नर्मदापुरम। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने भोपाल (Bhopal) से कार द्वारा नर्मदापुरम (Narmadapuram) लायी जा रही बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बंगाली कालोनी (Bengali Colony) से यह जब्ती की है।

कोतवाली टीआई विक्रम रजक (Vikram Rajak) ने बताया कि एसपी गुरकरन सिंह (Gurkaran Singh) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Awadhesh Pratap Singh) तथा एसडीओपी पराग सैनी (Parag Saini) के निर्देशन में कोतवाली पुलिस नर्मदापुरम ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में परिवहन कर भोपाल से नर्मदापुरम लाई जा रही अवैध शराब जब्त कर दो युवकों एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

उन्होंने बताया कि आज सुबह कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महाराष्ट्र पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Dzire Car) में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है जो भोपाल की ओर से बंगाली कॉलोनी नर्मदापुरम तरफ आने वाली है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस स्टाफने तत्काल भोपाल तिराहा एवं बंगाली कॉलोनी में घेराबंदी की। इसी दौरान बंगाली कॉलोनी में एक महाराष्ट्र पासिंग स्विफ्ट डिजायर कार सफेद रंग एमएच 01, बीटी 9633 को चेक किया तो उक्त कार में एक नाबालिग सहित दो युवक बैठे हुए थे। कार की डिक्की में एवं कार की बीच वाली सीट पर 13 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसमें 12 पेटी बीयर की और 1 पेटी अंग्रेजी शराब की भरी रखी थी।

कोतवाली पुलिस ने कार को मय शराब के मौके पर ही जब्त कर आरोपियों चंद्रमोहन पिता वि_ल दास विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बागमुगलिया भोपाल, सुनील जाटव पिता नंदकिशोर जाटव उम्र 27 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी नर्मदापुरम एवं एक नाबालिग को मौके पर ही धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। जप्तशुदा शराब की कीमत करीबन 41,400 रुपए है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विक्रम रजक के साथ उपनिरीक्षक शरद बर्डे, प्रधान आरक्षक सौरभ जाटव, प्रधान आरक्षक विशाल, आरक्षक कपिल विश्वकर्मा एवं आरक्षक संगीत शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!