गेहूं पंजीयन की अंतिम तिथि 25 फरवरी

अभी तक 73374 किसानों ने करवाया गेहूं फसल का पंजीयन
होशंगाबाद। जिला आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय (District Supply Controller Anil Tantuvay) रबी विपणन वर्ष् 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए गेहूं फसल सहित चना, मसूर एवं सरसों फसल के पंजीयन की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि पंजीयन हेतु शेष बचे किसान पंजीयन केंद्रों पर जाकर अपनी फसल का पंजीयन अवश्य कराएं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री अनिल तंतुवाय ने बताया कि बताया है कि जिले में अभी तक 73374किसानों द्वारा गेहूं फसल का पंजीयन करवाया जा चुकां है। साथ ही चना के लिए 8382, मसूर हेतु 17 तथा सरसो के लिए 55 किसानों ने पंजीयन करवाया है। उन्होंने बताया कि रबी विपणन मौसम वर्ष 2021-22 में कृषको का पंजीयन के लिए गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्रो पर गिरदावरी एप,किसान एप एवं समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रो पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।