राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी अंतिम विदाई

राजकीय सम्मान के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को दी अंतिम विदाई

नर्मदापुरम। जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (Freedom Fighter) रमेश चंद्र सैनी (Ramesh Chandra Saini) को मंगलवार 9 अगस्त को अंतिम विदाई दी गई। 92 वर्षीय श्री सैनी का सोमवार को स्वर्गवास ( Late) हो गया था। उनके निधन से जिले में शोक की लहर व्याप्त है।
नर्मदापुरम (Narmadapuram) के मोक्षधाम (Mokshadham) राजघाट (Rajghat) में मंगलवार को दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उन्हें सलामी दी। साथ ही प्रशासन की ओर से उनके परिवार को शासकीय धनराशि भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से अपने मार्गदर्शक, अभिभावक और प्रणेता को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
मंगलवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री सैनी की अंतिम यात्रा में डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) सुश्री भारती मेरावी, एसडीओपी (SDOP) पराग सैनी, नायब तहसीलदार प्रमोद उइके समेत क्षेत्रवासी, जनप्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारिय ने दुखी मन से आजादी की लड़ाई लडऩे वाले अपने वीर सिपाही को अंतिम विदाई दी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!