पहली बार एक साथ 36 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार

पहली बार एक साथ 36 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार

एक दिन में शव आने के कारण देर रात तक चिताएं जलती रहीं।

भोपाल। भदभदा विश्रामघाट (Bhadbhada Vishramghat) पर पहली बार 36 शव अंतिम संस्कार के लिए लाए गए। इनमें कोरोना संक्रमितों के 31 शव थे। पांच शव सामान्य थे। कोरोना संक्रमितों के 31 शवों में 13 भोपाल और 18 शव बाहर के थे। शव के अंतिम संस्कार के आरक्षित सभी स्थान फुल होने के कारण विश्राम घाट के अध्यक्ष और सचिव ने दाह संस्कार के लिए नए अस्थाई वैकल्पिक स्थान के रूप में विद्युत शवदाह गृह के कैंपस का चयन किया। पिछले साल कोरोना के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा 10 से 12 शव ही आए थे। इसके बाद 20 से 22 मार्च के बाद 12 से ज्यादा डेड बॉडीज लाई गई थीं। वहीं, गुरुवार को विश्राम घाट पर 31 कोरोना शव का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें 5 शव सामान्य मौत के थे। इसके अलावा करीब 8 से 10 बॉडी को अस्पताल से आने पर देर रात होने से मना कर दिया। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह किया जाएगा।

भोपाल के कोलार-शाहपुरा में 9 दिन लॉकडाउन:

9 अप्रैल शाम 6 से 19 अप्रैल सुबह बजे 6 तक दोनों इलाके पूरी तरह से बंद; शहर के 40% कोरोना केस यहीं से आ रहे इसके साथ ही दाह संस्कार के लिए नए 30 चिता स्थलों के निर्माण के लिए भदभदा कैंपस में नई जगह का चयन किया। वहां कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार प्रारंभ करवा दिया गया, ताकि मृतक के परिजनों को समस्या का सामना न करना पड़े। शवाें को लेकर आए परिजनों को भदभदा विश्राम घाट में मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान ना होना पड़े इसलिए आगामी दो से तीन दिन में 30 नए चिता स्थलों का निर्माण भदभदा प्रबंधन करेगा।

लगातार बढ़ रहे हैं मामले
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 4324 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 322338 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4113 पहुंची है। आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 898 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75793 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 985 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 68245 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 6563 एक्टिव केस हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!