भोपाल। बिलियन डांस अकैडमी द्वारा 25 फरवरी, रविवार को गुफा मंदिर के पास, जैन नगर लालघाटी बेस्ट ब्रिगेड प्रोडक्शन के लास्ट स्टेप डांस काम्पटीशन सीजन-1 शो के निशुल्क ऑडिशन लिए जा रहे हैं।
कंपटीशन सिंगिंग, डांसिंग एक्टिंग और मॉडलिंग के माध्यम से प्रदेश की प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने की कोशिश के विषय में प्रोडक्शन के डायरेक्टर कैफ मोहम्मद साहब का कहना है कि शो में विनर रहे लोगों को आगामी प्रोजेक्ट में प्रोफेशनली काम दिया जाएगा।
ऑडिशन जज के रूप में मॉडल एक्टर सोनिया खूबचंदानी, डांस कोरियोग्राफर अनस अली, डांस कोरियोग्राफर रोहित मालवीय, डांस कोरियोग्राफर भूमि साहू, डांस कोरियोग्राफर समीर दादा, मिस सेंटर इन इंडिया अदिति लोधी, मैनेजमेंट टीम में मोहित मित्रा, एक्टर संतोष पंडित, आतिफ खान, फरीद खान, सोहेल उपस्थित रहेंग। सारे प्रतिभागियों को प्रोडक्शन द्वारा मैडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।