पिछले सप्ताह कुल 26130 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन

पिछले सप्ताह कुल 26130 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन

होशंगाबाद। जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान (covid vaccination campaign) सुव्यवस्थित रूप से एवं तेजी से जारी हैं। पिछले 7 दिनों में वैक्सीनेशन कार्य ने और अधिक गति पकड़ी हैं। पिछले सप्ताह कुल 213 कोविड टीकाकरण सत्रो के माध्यम से 26130 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन लगवाया हैं। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) द्वारा जिले में संचालित टीकाकरण कार्यक्रम की निरंतर सघन मॉनिटरिंग की जा रही हैं। सभी एसडीएम, तहसीलदार को अपने-अपने में वैक्सिनेशन सत्र स्थलों के नियमित भ्रमण करने और नागरिकों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को वैक्सीन के एक-एक डोज का सदुपयोग करने तथा वैक्सीन का एक भी डोज व्यर्थ न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। इसके परिणाम स्वरूप जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्य में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की गई हैं।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नलिनी गौड़ (District Immunization Officer Dr. Nalini Gaur) ने बताया कि पिछले सप्ताह में कुल 213 कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए जिसमे कुल 26130 नागरिकों को वेक्सीन लगे, इनमें से 18 वर्ष से 44 वर्ष की आयु वाले 21392 नागरिकों को पहला डोज , इसी प्रकार 45 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के 3786 नागरिकों को पहला डोज तथा कुल 412 नागरिकों को सेकंड डोज लगे ।रेलवे इटारसी में 1090, रेलवे होशंगाबाद में 289, एमपीईबी में 60 कर्मचारियों अधिकारियों तथा उच्च जोखिम समूह वाले 599 नागरिकों को कोविड19 का वेक्सीन लगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!