देर रात लग्जरी बसों की चेकिंग, ओवरलोडिंग पर 16 हजार का जुर्माना

देर रात लग्जरी बसों की चेकिंग, ओवरलोडिंग पर 16 हजार का जुर्माना

होशंगाबाद। कलेक्टर के निर्देशन और आरटीओ (RTO) के नेतृत्व में परिवहन विभाग के अमले ने देर रात लक्झरी बसों की चैकिंग की। करीब एक दर्जन बसों की जांच में ओवरलोडिंग मामलों में 16 हजार रुपए का जर्माना वसूल किया है।
कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के मार्गदर्शन एवं आरटीओ मनोज तेहनगुरिया (RTO Manoj Tehanguria) के नेतृत्व में बीती रात आरटीओ उडऩदस्ते ने नर्मदा कालेज के आगे तिराहे पर लक्झरी बसों की जांच की। आरटीओ श्री तेहनगुरिया के अनुसार लंबे समय से शिकायतें मिल रहीं थी कि छिंदवाड़ा, बालाघाट, नागपुर सहित अन्य लंबी दूरी की बसों में निर्धारित सीट से अधिक यात्रियों को बिठाया जा रहा हे। करीब एक दर्जन लक्झरी बसों में जांच की और ओवरलोड पाये जाने पर 16 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस तरह से जांच आगे भी की जाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!