कोरोना महामारी को लेकर शासन का जन अभियान

कोरोना महामारी को लेकर शासन का जन अभियान

सहयोग से सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ
इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा  (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad) ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुसुम मालपानी कन्या विद्यालय में कोरोना महामारी को लेकर शासन के जन अभियान कार्यक्रम सहयोग से सुरक्षा का शुभारंभ सभी को शपथ दिला कर प्रारंभ किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सतीश राय ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आज से प्रारंभ की गई सहयोग से सुरक्षा अभियान के अनुरोध पत्र का वाचन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad) की उपस्थिति में मौजूद सभी अतिथियों के समक्ष किया। एसडीएम राय (SDM Itarsi Satish Rai) ने कहा कि कोरोना महामारी का मुकाबला हम लोग सहयोग ओर सुरक्षा के साथ ही कर सकते हैं। जितनी अधिक हम सावधानी बरतेंगे उतना ही अधिक हम इस बीमारी को फैलने से रोकेंगे। हमारे परिवार जन एवं साथी जो कोरोनावायरस पाए जाते हैं, उनके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे, यह निवेदन उन्होंने सभी से किया। एसडीएम राय ने कहा कि हमें शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क पहनना, साथ ही सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं श्री द्वारिकाधीश एजुकेशन एंड डेवलपमेंट कमेटी के सचिव प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, विवेक मालवीय,हिमांशु दुबे, पूर्व पार्षद जसवीर सिंह छाबड़ा, भरत वर्मा ,संतोष राजवंशी ,एवम युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल चौरे, शाला प्राचार्य हरीश मालवीय, आनंद तिवारी, राहुल राजपूत, विपिन चांडक, सतीश बांगड़ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!