वर्ल्ड क्लीनअप डे पर सफाई अभियान चलाया

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। वर्ल्ड क्लीनअप डे(World cleanup day)  पर नगरपालिका(Nagarpalika) द्वारा सफाई अभियान(Cleaning drive) चलाया गया। नगर में विशेष साफ-सफाई कराई गई। जिसमे सब्जी मंडी, आरएमएस के सामने वाली रोड, जयस्तम्भ चौक, वार्डो में भी सफाई एवं कीटनाशक पाउडर का छिडकाव किया गया। साथ ही नागरिकों से अपील की सभी अपने घरों का कचरा गाडी में ही डालें।03 7

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!