इटारसी। आज नगर के अधिवक्ताओं ने न्यायालयीन काम नहीं किया। उन्होंने एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 का विरोध करते हुए एसडीएम को एक ज्ञापन भी दिया है। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि एडव्होकेट अमेंडमेंट बिल 2025 एक्ट (प्रपोज ड्राफ्ट) की पारा 15-ए एवं अन्य सशासन जो कि वकीलों के मौलिक अधिकारों व स्वतंत्रता का हनन करते हैं, ऐसे किये जाने वाले अमेंडमेंट बिल से पूरे देश में वकील प्रभावित एवं आक्रोशित हैं।
ऐसा प्रपोस्ड ड्राफ्ट काला कानून की श्रेणी में आने वाला कानून है जिससे अधिवक्ताओं की स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक वकालत पर कुठाराघात करता है। इस बिल का पूरे देश व मध्यप्रदेश में भिन्न-भिन्न अधिवक्ता संघों एवं उच्च न्यायालय अधिक्ता संघ ने भी इसका पुरजोर विरोध किया है। इसी क्रम में अधिवक्ता संघ इटारसी ने आज अपने-अपने कार्य से विलग रहने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया था।
अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में इस बिल को अव्यवहारिक एवं अधिवक्ताओं की स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक वकालात पर कुठाराघात करने को लेकर एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 एक्ट (प्रपा ड्राफ्ट) को लागू नहीं करने की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि बिल को लागू किया जाता है तो अधिवक्ता पूरे देश में आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।