न्यायालयीन कार्य से विरत रहे वकील, कल भी नहीं करेंगे कोई काम

इटारसी। अभिभाषक संघ इटारसी, जिला नर्मदापुरम के अधिवक्ता आज न्यायालयीन कार्य से विरत रहे। वकील कल भी काम नहीं करेंगे। दरअसल, सभी अधिवक्ता मप्र उच्च न्यायालय के उस आदेश के विरुद्ध हैं जिसमें कहा है कि तीन माह में 25 आवश्यक प्रकरण का निबटारा किया जाए और वर्ष में 100 प्रकरण निबटाये जाएं।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संतोष गुरयानी ने बताया कि आज अभिभाषक संघ इटारसी, जिला नर्मदापुरम के सदस्य मप्र उच्च न्यायालय जबलपुर के पूर्व आदेश 3 माह में 25 आवश्यक प्रकरण का निपटारा किया जावे ओर वर्ष में100 प्रकरण निपटाए जाएं, इस आदेश के विरुद्ध अपने-अपने न्यायालयीन कार्य से विरत रहे।

उन्होंने कहा कि हालांकि इसकी लिखित सूचना एक दिन पूर्व संघ ने समस्त न्यायालयों को दे दी थी। इस एक मुद्दे के अलावा आये दिन वकीलों के विरुद्ध फर्जी एफआईआर हो रही है, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जा रहा है, इसके विरोध में भी हड़ताल जारी है। उन्होंने कहा कि कल 25 फरवरी को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे और मुख्य न्यायधिपति उच्च न्यायालय जबलपुर के नाम प्रेषित ज्ञापन, स्थानीय प्रभारी अधिकारी को सौंपेंगे। यदि इसी तरह अधिवक्ताओं के प्रति रवैया रहा तो सड़क की लड़ाई भी लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हम अपने अधिकारों के लिए विरत दिवस मना रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!