भोपाल। अधिवक्ता रमेश के साहू(Advocate Ramesh k sahu) की माताजी लक्ष्मीबाई कोदूलाल साहू(Laxmi Baai Sahu) का अंतिम संस्कार आज भोपाल के भदभदा श्मशान घाट पर दोपहर में हो गया। परिवार के सदस्यों ने पीपीई किट(PPE Kit) पहनकर उनका अंतिम संस्कार किया। चिता को मुखाग्नि उनके सुपुत्र रमेश के साहू ने दी।
भदभदा शमशान घाट पर पूर्व सुधार न्यास अध्यक्ष अरविंद मालवीय(Former Reform Trust Chairman Arvind Malviya), उमेश त्रिवेदी(Umesh Triwedi), प्रमोद पगारे(Pramod Pagare), आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के थाना प्रभारी दिनेश जोशी(Dinesh Joshi, TI), वीरेंद्र तोमर, कैलाश शर्मा, राकेश सेन, वीरेंद्र शर्मा, बागरातवा, ताराचंद साहू, उपस्थित थे। ज्ञात हो कि लक्ष्मीबाई कोदूलाल साहू का दुखद निधन चिरायु अस्पताल भोपाल में 5 अक्टूबर की सायंकाल 7 बजे हो गया था। लक्ष्मी बाई साहू भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई हैं। उनके निधन से न केवल साहू परिवार ने अपितु साहू समाज और इटारसी शहर ने एक समाजसेवी महिला को खो दिया। धार्मिक प्रवृत्ति की लक्ष्मी बाई ने बांद्राभान में एक धर्मशाला का निर्माण कराया। वे शिवभक्त थीं तथा सावन के पूरे महीने भर उनका भगवान शंकर का पार्थिव शिवलिंग का पूजन और अभिषेक होता है। उनके द्वारा स्थापित गरीबी लाइन का शंकर मंदिर जिसका कायाकल्प अभी हाल ही में कराया एवं उसे नया स्वरूप दिया। लक्ष्मी बाई साहू के निधन पर साहू समाज सहित विभिन्न राजनेताओं एवं व्यापारियों और समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि दी।