मेले में दुकानों के लिए डाला ले-आउट

मेले में दुकानों के लिए डाला ले-आउट

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देश पर सीएमओ माधुरी शर्मा (CMO Madhuri Sharma) के नेतृत्व में संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेले (Sant Shiromani Shri Ramji Baba Mela) का आयोजन 24 फरवरी से 05 मार्च तक गुप्ता ग्राउंड में किया जा रहा है। मेले में लगने वाली दुकानों का आवंटन ले आउट डालकर प्रांरभ कर दिया गया है।
नपा ने दुकानों का किराया निम्नानुसार निर्धारित किया है जिसमें कॉर्नर की दुकान किराया 8950 रुपये 1000 स्वच्छता शुल्क सहित तथा प्रति दुकान किराया 5700, 1000 रुपये स्वच्छता शुल्क 6700 रूपये, झुले आईटन 13 रुपए स्क्वेयर फुट हाथ ठेला 2000 स्वच्छता शुल्क सहित फूटपाथ शुल्क 500 के हिसाब से निर्धारित किया है। कार्य प्रभारी ए.आर अनंतसिंह राजपूत ने बताया आज तक लगभग 60 दुकानदारों ने अपना शुल्क जमा कर दुकानों का आंवटन प्राप्त कर लिया है। ले आउड डालने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!