इटारसी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज (Government Girls Higher Secondary School Surajganj) में पीएमश्री (PMShri) योजनांतर्गत लैब (Lab) के अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए आज शाला परिसर में ले आउट डाला गया है।
इस कक्ष के लिए 16.3 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसे एसएमडीसी से कराया जाना है। इस अवसर पर शाला में विधायक प्रतिनिधि जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbir Singh Chhabra), शाला प्राचार्य सतीश (Satish), स्टाफ के सदस्य और ठेकेदार मौजूद रहे।