कौन है माँ काली के आपत्तिजनक पोस्टर विवादों में घिरी लीना मणिमेकलई
लीना मणिमेकलई जाने कौन हैं, इन फिल्मों पर हुआ था विवाद, लीना मणिमेकई की शादी , माँ काली के आपत्तिजनक पोस्टर विवादों में घिरी लीना मणिमेकलई की सम्‍पूर्ण जानकारी

कौन है माँ काली के आपत्तिजनक पोस्टर विवादों में घिरी लीना मणिमेकलई

जाने कौन हैं लीना मणिमेकलई , इन फिल्मों पर हुआ था विवाद, लीना मणिमेकई की शादी , माँ काली के आपत्तिजनक पोस्टर विवादों में घिरी लीना मणिमेकलई की सम्‍पूर्ण जानकारी

लीना मणिमेकलई कौन हैं (Who Is Leena Manimekalai)

लीना मणिमेकलई

लीना मणिमेकलई का जन्म 1983 में मदुरै, तमिलनाडु, भारत में हुआ था। उनके पिता कॉलेज लेक्चरर थे। लीना एक किसान परिवार से हैं। वह एक भारतीय अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं। उनकी रचनाओं में पांच प्रकाशित काव्य संकलन और शैलियों 12 फिल्‍म हैं जिनमें वृत्तचित्र, कथा और प्रयोगात्मक कविता फिल्में शामिल हैं।

उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कारों से सम्‍मानित किया जा चुका हैं। वर्तमान में यह कनाडा में रहती है। वह एक प्रोडक्शन कंपनी लीना मणिमेकलई प्रोडक्शंस की मालिक भी हैं। लीना ने कई छोटी फिल्मो का निर्देशन किया हैं। उनमे से मथम्मा, पराई, ब्रेकिंग द शेकल्स, लव लॉस्ट, ए होल इन द बकेट, गॉडेस, सेंगाडल, माई मिरर इज द डोर और सॉन्ग ऑफ रेसिस्टेंस शामिल हैं।

लीना मणिमेकलई के विवाद (Controversies of Leena Manimekalai)

लीना मणिमेकलई टोरंटो की फिल्म निर्माता हैं जो अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री फिल्‍म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर इन दिनों लोगों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ता जा रहा है लीना मणिमेकलई ने इस पोस्‍टर मे मां काली को सरगेट पीते और एक हाथ में LGBTQ का झंडा पकडे हुए दिखाया हैं।

विवाद तब से शुरू हुआ जब उन्होंने ट्विटर पर अपनी फिल्म का एक पोस्टर पोस्‍ट किया। वह पोस्‍टर में महिला के वेशभूषा मे  मां काली का चित्रण के साथ धूम्रपान करते हुए दिख रही हैं। पोस्टर में मां काली का चित्रण सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने पोस्टर को वापस लेने की मांग की हैं। कुछ ने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग हैं।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए, वृत्तचित्र फिल्म `काली` की निर्माता लीना मणिमेकलई के खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं।

लीना मणिमेकई का विवाह 

लीना मणिमेकलई

लीना मणिमेकलाई मदुरै के एक गाँव में पली-बढ़ी। उन्‍होंने 18 वर्ष की उम्र में एक अंतर-जातीय और अंतर-धार्मिक विवाह किया था। बाद में उसने इसे छोड़ दिया,और विघवा के रूप में बाहर आ गई।

मामा के साथ होने वाली थी लीना की शादी  

लीना मणिमेकलाई के गांव की एक ऐसी प्रथा हैं जहां विवाह उनके ही मामा के साथ करवा दिया जाता था। लेकिन जब इस बारें में लीना को पता चला कि उनके घरवाले भी उनका विवाह उनके मामा के साथ करवाने वाले है, और विवाह की सम्पूर्ण तैयारियां शुरू भी की जा चुकी है तब लीना ने घर से भागने का फैसला कर लिया। और भागकर चेन्नई चली गयी थीं।

घर का किराया देने के नहीं थे पैसे  

जब लीना ने अपनी पहली फिल्‍म में काम करना शुरू किया तब लीना के पास घर का किराया देने के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने ठान लिया था कि वह अब कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी और उन्होंने इस फैसले पर काम करना शुरू कर दिया इसके बाद उन्होंने फिल्‍मो मे काम करके पैसे कमाए और उन्हें अपनी फिल्मों पर लगाना शुरू कर दिया, साथ ही कई इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म्स पर उनकी मूवीज का प्रीमियर भी किया गया।

यह भी पढें : रजत पाटीदार का जीवन परिचय 

इन फिल्मों पर हुआ था विवाद  

लीना मणिमेकलई

वर्ष 2002 में लीना मणिमेकलाई ने देवदासी प्रथा को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर काम किया था। उस फिल्‍म का नाम ‘Mathamma’ था। इस फिल्म में उन्होंने नाबालिक लडकियो को 10-20 रुपये में मंदिर के पुजारी द्वारा उनके शोषण की कहानी के बारें में बताया हैं।

वर्ष 2004 में दलित महिलाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा पर डॉक्यूमेंट्री बनाने का फैसला कर लिया और इसके बाद उन्होंने इस मूवी के ऊपर काम करना शुरू कर दिया। और इस मूवी को उन्होंने ‘Parai’ नाम दिया। लेकिन लीना को यह नहीं मालूम था कि इस मूवी को बनाने के बाद उन्हें लोगों का काफी आक्रोश झेलना पड़ेगा। लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने हक़ की लड़ाई लड़ी।

वर्ष 2011 लीना ने विवाद को एक बार फिर से दावत दे डाली और इस बार विवाद में होने की वजह सामने आई उनकी एक और नई डॉक्यूमेंट्री, जिसका नाम ‘Sengadal’ था। इस मूवी के लिए सेंसर बोर्ड कई माह तक की लड़ाई करने के बाद लीना को जीत हासिल हुई और इसे कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल्स में सराहा गया।

इतने विवादों को झेलने के बाद भी वह नहीं रुकी और एक बार फिर से वह फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवादों में आ चुकी है, अब इस बात का स्पष्टीकरण तो अभी नहीं दिया जा सकता हैं कि ये विवाद कब तक चलने वाला हैं।

लीना मणिमेकलई रोचक तथ्‍य (Interesting Facts About Leena Manimekalai)

लीना मणिमेकलई

  • लीना मणिमेकलाई ने अपने पिता के साथ फिल्म समाजों में फिल्म स्क्रीनिंग में भाग लिया था। उनके पिता ने अनुभवी फिल्म निर्माता तमिल निर्देशक पी भारतीराजा पर एक थीसिस लिखी थी।
  • लीना मणिमेकलाई के पिता की मृत्यु के बाद अपने परिवार का समर्थन करने के लिए लीना ने कुछ वर्षों तक बेंगलुरु में एक आईटी फर्म में काम किया।
  • लीना मणिमेकलाई की पहली फीचर फिल्म को सेंसर बोर्ड ने शुरू में मंजूरी नहीं दी थी क्‍योंकि उस फिल्‍म में ‘अश्लील और अश्लील भाषा’, ‘नग्नता’ और ‘भारत और श्रीलंका के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों पर थी।
  • 2017 में लीना ने  फिल्म निर्माता सुसी गणेशन को यौन शोषण करने वाले के रूप में एक फेसबुक पोस्ट किया था। बाद में गणेशन ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया।
  • काली की पहली स्क्रीनिंग पिछले हफ्ते टोरंटो के आगा खान संग्रहालय में हुई थी। तब से उनकी फिल्म ‘हिंदू देवताओं के अपमानजनक चित्रण’ और उपरोक्त विवाद के लिए विवाद पैदा कर रही हैं।
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!