
राष्ट्रभारती स्कूल में लगा विधिक जागरुकता शिविर
इटारसी। पुरानी इटारसी दीवान कॉलोनी स्थित राष्ट्र भारती हायर सैकंड्री विद्यालय (Rashtra Bharti Higher Secondary School) में विधि ज्ञानविदों द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर लगाया गया।
शिविर में प्रथम जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी हर्ष भदौरिया ने मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्य एवं विधिक जानकारियां प्रदान की।
इस शिविर में जिनेंद्र कुमार जैन अधिवक्ता एवं विधिक सेवा समिति इटारसी भी मौजूद रहे। शिविर में शाला के विद्यार्थियों को विधि संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आरती जैसवाल ने आभार व्यक्त किया।
CATEGORIES Itarsi News