इटारसी। आज श्री महावीर जैन स्कूल प्रांगण में विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
इस मौके पर उपस्थित जिला जज हर्ष भदौरिया (District Judge Harsh Bhadauria) ने छात्र-छात्राओं को बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट गाड़ी ना चलाने, गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट एवं एक जिम्मेदार नागरिक एक जिम्मेदार शहरी बनने के लिए समझाइश दी।
छात्र छात्राओं को मूलभूत कर्तव्य की जानकारी देते हुए श्री भदौरिया ने अनुशासन में रहने और कभी भी हिम्मत ना हारने का जज्बा कायम रखने की बात कही।
कार्यक्रम में सीनियर एडवोकेट जिनेंद्र जैन, निशांत गोयल, स्कूल प्राचार्य, समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। आभार प्रदर्शन प्रदीप जैन ने किया।