इटारसी। केसला ब्लॉक के शिक्षकों के लिए आज यहां कविवर भवानी प्रसाद मिश्रा ऑडिटोरियम में प्रेरणा संवाद का कार्यक्रम किया। इसमें विधिक साक्षरता संबंधी संवाद न्यायाधीश हर्ष भदौरिया ने शिक्षकों से किया।
श्री भदौरिया ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरुक किया। साथ ही आम नागरिक को न्यायालय द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता एवं सलाह के संंबंध में विस्तार से व्याख्यान दिया। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका एवं यदि शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से चूक जाते हैं हैं तो राष्ट्र निर्माण में होने वाली क्षति के बारे में विस्तार से संवाद के माध्यम से समझाया।
न्यायाधीश हर्ष भदौरिया के प्रेरणा संवाद से प्रेरित जमानी के प्राचार्य एसपी सिरोही ने शिक्षण के सरलीकरण एवं प्रभावी उद्बोधन के संबंध में विचार व्यक्त किये। इसी प्रकार सुषमा मौर्य ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन विधिक साक्षरता विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग केसला ब्लाक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था। इस मौके पर विधिक साक्षरता प्रभारी के अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य, बीआरसी केके शर्मा, प्राचार्य, अनेक शिक्षक मौजूद रहे। बीईओ आशा मौर्य ने आभार व्यक्त किया।