इटारसी। आयुध निर्माणी क्षेत्र के जंगल में एक तेंदुए का शव वन विभाग की टीम ने बरामद किया। शव लगभग 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। तेंदुए की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पीएम के बाद ही हो सकेगा। सोमवार सुबह वन विभाग की टीम को आयु निर्माणी के जंगलों में एक तेंदुआ के शव पड़ा होने की सूचना मिली थी।
घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जंगल से एक मादा तेंदुए बरामद किया शव लगभग 5 से 6 दोनों पुराना बताया जा रहा है। तेंदुए की मौत किसी घटना से हुई है अथवा इसका शिकार हुआ है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है।
वन विभाग द्वारा शव को बागदेव चौकी लाया गया जहां चिकित्सकों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया जाएगा पीएम के पश्चात ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। डीएफओ मयंक अवस्थी ने बताया कि आयु निर्माण के जंगल से तेंदुए का शव बरामद किया है उसकी मौत कैसे हुई इसका पता अभी नहीं चल सका है। ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पूर्व भी एक मादा तेंदुआ की आयुध निर्माणी के जंगलों में करंट लगने से मौत हो गई थी।