जिले में पिछले साल की अपेक्षा कम बारिश, इन जिलों को किया अलर्ट

अभी तक 429.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज

होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले में बादल एक बार फिर से मेहरबान हो रहे हैं। बुधवार को सुबह होशंगाबाद जिले साहित प्रदेश के कई इलाके में हुई तेज बारिश(Weather forecast) हुई। वहीं मौसम विभाग ने 24 घंटे गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है। बारिश(Rain) से लोगो को उमस से भी राहत मिली है। मौसम विभाग(weather department) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और गुजरात में बने ऊपरी हवा के चक्रवात के कारण प्रदेश में बरसात का दौर शुरू हो गया है मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के बुधवार को गहरा कम दबाव के क्षेत्र में बदलने की संभावना है। जिसके चलते झमाझम बारिश होने की संभावना है।

पिछले साल से इस साल 230.7 मिलीमीटर कम बारिश
जिले में बारिश की दौर जारी है। लेकिन बात दें कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कम बारिश हुई है। बता दें कि 1 जून से 6 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक 429.5 मि.मी.औसत वर्षा हुई है। जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष 660.2 मि.मी.वर्षा हुई थी। जिले में पिछले 24 घंटे में 36.5 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है । अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 6 अगस्त 2020 तक तहसील होशंगाबाद में 536.5 मि.मी, सिवनीमालवा में 414.2, इटारसी में 486.2, बाबई में 329.0, सोहागपुर में 427.4 पिपरिया में 433.0, बनखेड़ी में 450.4, डोलरिया में 227.8 एवं पचमढ़ी में 560.6 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1311.7 मि.मी.है। गत वर्ष 1 जून से 15 अक्टूवर तक जिले में कुल 1776.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थी। यह उल्लेखनीय है कि नर्मदा नदी के सेठानी घाट का एलार्म स्तर 964 फीट है और खतरे का जल स्तर 967 फीट है। आज की स्थिति में सेठानी घाट का जल स्तर 934.50 फीट है, तवा जलाशय का जल स्तर 1130.90 फीट है बरगी जलाशय का जल स्तर 415.30 मीटर है तथा बारना जलाशय का जल स्तर 344.88 मीटर है। सेठानी घाट का अधिकतम जल स्तर 967 फीट हैए तवा जलाशय का 1166 फीट हैए बरगी जलाशय का अधिकतम जल स्तर 422.76 मीटर है तथा बारना जलाशय का अधिकतम जल स्तर 348.55 मीटर है।

इन जगहों में जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए सिवनी, देवास और धार जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया वहीं सतना, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, बैतूल, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, गुना, दतिया, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, उमरिया, रतलाम, ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर कलां जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। होशंगाबाद सहित अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने के संभावना है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!