सीएम राइज स्कूल में विधायक की उपस्थिति में स्कूल चलें हम का आगाज

सीएम राइज स्कूल में विधायक की उपस्थिति में स्कूल चलें हम का आगाज

इटारसी। शासन के आदेशानुसार शासकीय सीएम राइज हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी (Government CM Rise Higher Secondary School Itarsi) में स्कूल चलें हम अभियान 2023-24 का आयोजन विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन (SPS Bisen) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), विधायक प्रतिनिधि गोविंद बांगड़ (Govind Bangar), सांसद प्रतिनिधि लकी गुरयानी (Lucky Gurayani) व अन्य जनप्रतिनिधि, स्कूल प्राचार्य एनपी चौधरी (NP Chaudhary), अभिभावक, स्कूल का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

इस दौरान शाजापुर में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के पहले सीएम राइज, गुलाना का लोकार्पण किया जिसका लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी, विनय मालवीय, रेखा मालवीय शिक्षिका ने प्रेरक के रूप में विद्यार्थियों को अध्यापन कराया, कॅरिअर संबंधी मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायक सीख दी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: