इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के कांग्रेस पार्षद अमित कापरे ने नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने परिषद के सामान्य सम्मेलन की बैठक बुलाने हेतु निवेदन किया है।
कापरे ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव 2022 के बाद परिषद के गठन से आज दिनांक तक केवल मात्र एक बैठक अक्टूबर माह में की गई थी। जबकि नियम अनुसार हर माह में 1 या अधिकतम 2 माह में एक बार बैठक बुलाना आवश्यक है।
कापरे ने पत्र के माध्यम से कहा कि शहर में कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया जाना बहुत जरूरी है एवं नगर पालिका द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ कार्यों को गति मिल सके एवं उनकी सही मॉनिटरिंग की जा सके इसलिए आने वाले 15 दिवस के भीतर परिषद की बैठक आयोजित की जाए।
पत्र में उन्होंने कहा कि इस पत्र को विपक्ष की ओर से किया गया विरोध न समझा जाए। शहर के सर्वांगीण विकास के प्रत्येक मुद्दे पर कांग्रेस कदम से कदम मिलाकर उनके साथ हं,ै इसलिए परिषद की बैठक बुलायी जाए।