नेहरुगंज में एक परिवार पर हमला करने वाले मयंक भाट की जमानत निरस्त करने पत्र

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पुलिस ने इटारसी अनुविभाग अंतर्गत थाना इटारसी के आदतन अपराधी मयंक पिता मोहनलाल भाट की जमानत निरस्त करने के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया है। मयंक पर कुल 12 अपराध दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है। वह जमानत पर बाहर आने के बाद भी अपराध में लिप्त है।

गौरतलब है कि नेहरुगंज क्षेत्र में एक परिवार पर भाट मोहल्ला के कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में परिवार के एक बच्चे सहित चार लोगों को चाकू लगे हैं। एक की दोनों जांघों में चाकू के गहरे घाव लगे हैं। इस हमले में मयंक भाट का हाथ बताया गया है। पीडि़त परिवार ने कहा कि भाट मोहल्ला निवासी मयंक भाट सहित उसके साथियों ने चाकूबाजी की है। पीडि़त पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मयंक भाट के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

इनका कहना है….

मयंक भाट पुराना बदमाश है, हमने आरोपियों के खिलाफ अड़ीबाजी और चाकूबाजी का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। उसके खिलाफ ऐसी धाराएं लगी हैं कि कम से कम दस वर्ष तक की सजा हो सकती है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।

गौरव सिंह बुंदेला, टीआई

Leave a Comment

error: Content is protected !!