महोदय ,
पिछले दिनों विभिन्न समाचार-पत्रों के माध्यम से मैंने जनजातीय कार्य विभाग में व्याप्त विसंगतियों की ओर इशारा किया था । साथ ही संकेत किया था विभाग के उन अधिकारियों की तरफ भी जो इस सबके लिए जिम्मेदार हैं । … लेकिन अफ़सोस कि न तो कलेक्टर साहिबा ने इसे गम्भीरता से लिया और न ही नवागत् कमिश्नर साहब को इन अधिकारियों की करतूतों का पता है । कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर तो माननीय उच्च न्यायालय ने भी सख़्त टिप्पणी की है । सो उनसे अब उम्मीद रखना व्यर्थ है । इस बात की प्रबल संभावना है कि उनको जल्द ही इस जिले से रुख़सत कर दिया जाएगा । मगर जनजातीय कार्य विभाग के उन अधिकारियों का क्या होगा जो लगभग एक दशक से जिले पर लदे हुए हैं । नर्मदापुरम् संभाग के तीनों जिलों में जनजातीय कार्य विभाग की स्थिति बेहद शोचनीय है । जिसका खामियाजा जनजातीय कार्य विभाग के स्कूलों, छात्रावासों की छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है । संभागीय उपायुक्त अपना मूल काम छोड़कर क्रिकेट खेल रहे हैं , गाना गा रहे हैं , कविता कर रहे हैं । हास्यास्पद तो यह है कि अब वे मुफ्त में ज्ञान भी बांटने लगे हैं । अति तो तब हो गई जब वे नर्मदापुरम् जिले में जनजातीय कार्य विभाग के एक आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा आवासीय विद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर आवासीय विद्यालय की एक अधीक्षक के खिलाफ शिकायत करने पर उल्टे छात्राओं को ही माफ़ी मांगने के लिये उपदेश देने लगे । छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले अधिकारी पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखें कि वे कितने अनुशासित हैं । सवाल यह है कि जनजातीय कार्य विभाग के एक आवासीय विद्यालय की छात्राएं आखिर क्यों अधीक्षक के खिलाफ तख्तियां लेकर प्रदर्शन के लिये बाध्य हो गईं ?
मैं ‘नर्मदांचल’ के इस लोकप्रिय स्तम्भ के माध्यम से क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी , पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम् विधायक डॉ सीतासरन शर्मा , सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा , संभागीय आयुक्त के जी तिवारी से आग्रह करता हूं कि वे विषय की गम्भीरता को समझते हुए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दें ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके । साथ ही तबादलों पर से प्रतिबंध हटते ही जनजातीय कार्य विभाग , महिला बाल विकास विभाग आदि विभागों के उन अधिकारियों की रवानगी भी तय की जाये जो वर्षों से नर्मदापुरम् जिले में चैत की फसल काट रहे हैं ।
विनोद कुशवाहा
एल आई जी / 85
न्यास कॉलोनी
इटारसी ( म. प्र. ) .
96445 43026