
एसडीएम को लिखा पत्र, बिन राशन कार्ड के कैसे कराएं बच्चों के एडमिशन
इटारसी। नगरपालिका में एपीएल कार्ड व डिजिटल बीपीएल कार्ड नहीं बनाने से हितग्राहियों को हो रहे परेशानी से सभापति राकेश जाधव ने एसडीएम को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि इटारसी नगरपालिका में एपीएल राशन कार्ड नहीं होने व बीपीएल कार्ड डुप्लीकेट नहीं बनने से हितग्राही को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सभापति श्री जाधव ने एसडीएम इटारसी को पत्र लिख कर कहा कि इटारसी नगरपालिका में कार्ड नहीं बनने से से हितग्राही को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आए दिन हितग्राहियों के राशन कार्ड मुखिया की मृत्यु हो जाने, कार्ड गुम होने व जर्जर हो जाने के कारण हितग्राही को राशन लेने और बच्चों के एडमिशन सहित अन्य जगह राशन कार्ड की अति आवश्यकता पड़ती है, परंतु इटारसी नगरपालिका द्वारा शासन के नियम का हवाला देते हुए बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं।
जिससे हितग्राही नगरपालिका ने चक्कर काटने को मजबूर हैं। जबकि अन्य ग्राम पंचायतों ने डिजिटल बीपीएल कार्ड बनाना प्रारंभ कर चुके हैं। उन्होंने एसडीएम से निवेदन किया है कि उक्त समस्या का जल्द से जल्द हल निकालने का कष्ट करें।