अभिकर्ता दिवस पर कल विरोध प्रदर्शन करेंगे एलआईसी एजेंट

Post by: Rohit Nage

इटारसी। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA) के अभिकर्ता कल 5 सितंबर को अभिकर्ता दिवस (AGENTS DAY) को विश्राम दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
एलआईसी (LIC) के अभिकर्ताओं द्वारा पालिसी धारक व अभिकर्ताओं के हितों की विभिन्न मांगों को लेकर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन (Life Insurance Agents Federation) के दिशा निर्देशों पर देश भर की शाखाओं में 1 से 7 सितंबर तक धरना प्रदर्शन, काली पट्टी बांधकर, नारे लगाकर विरोध किया जा रहा है जिसमें कल 5 सितंबर को इटारसी शाखा (Itarsi Branch) कार्यालय में अभिकर्ता द्वारा विश्राम दिवस के दौरान बीमा का कोई भी काम न करके विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र जोनल सचिव नेपाल चक्रवर्ती, भोपाल मंडल (Bhopal Division) सचिव नारायण बाबरिया, शाखा अध्यक्ष मोहन लाल यादव, कार्य वाहक अध्यक्ष रामविलास गौर, सचिव भागीरथ चौधरी, कोषाध्यक्ष सविता वर्मा, संरक्षक एचएस तिवारी, अशोक सक्सेना, राम अवतार सराठे के नेतृत्व होगा। अभिकर्ताओं की मांगें है कि पालिसी पर बोनस दर में वृद्धि, पालिसी पर लोन पर ब्याज दरें कम करें, अभिकर्ताओं अंशदायी पेंशन योजना लागू करे, भारत सरकार (Government of India) के द्वारा बीमा एजेंट (Insurance Agent) को पेशेवर के रूप में मान्यता दी जाये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!