आरटीओ आफिस में लगे शिविर में 31 मई तक नि:शुल्क बनेंगे लायसेंस

Post by: Rohit Nage

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण का शुभारंभ
नर्मदापुरम।
आज बुधवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय नर्मदापुरम (Regional Transport Office Narmadapuram) में नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा (Abhay Verma), वार्ड पार्षद, आरटीओ अधिकारी निशा चौहान (RTO Officer Nisha Chauhan), यातायात विभाग तथा अतिथियों की उपस्थिति में शुरू किया।

इस जनसेवा अभियान में परिवहन विभाग द्वारा निशुल्क लर्निंग लाइसेंस (Learning License), लाइसेंस नवीनीकरण, रजिस्ट्रेशन कार्ड नवीनीकरण (Registration Card Renewal) संबंधित कार्य को किया जाएगा, जिसके तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण यथा संभव उसी दिन निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। अभियान के प्रथम दिन जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में प्रार्थी कार्यालय पहुंचे तथा समस्याओं का निराकरण कराया। यह अभियान 10 मई से 31 मई तक चलाया जा रहा है।

कार्यालय में आने वाले आवेदकों की बैठक व्यवस्था तथा शीतल जल वा शीतल हवा की व्यवस्था की गई है। आरटीओ अधिकारी ने समस्त जिले निवासियों से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यालय आकर चिन्हित सेवाओं के आवेदनों का निराकरण करवाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!