बंगाल की खाड़ी में नमी से ऐसा होगा मौसम

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बंगाल की खाड़ी में नमी होने से मौसम का मिलाजुला असर हो रहा है। कहीं तेज धूप है तो कहीं रिमझिम और कहीं झमाझम बारिश हो रही है। अगले चौबीस घंटे में मौसम विभाग ने जबलपुर, होशंगाबाद और इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश और भोपाल सहित अन्य जिलों में छिटपुट बौछारों की संभावना व्यक्त की है। होशंगाबाद संभाग के जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी भी जारी की गई है। वही 23 सितंबर से भोपाल-इंदौर के साथ ग्वालियर और उज्जैन संभागों में हल्की बारिश रहेगी।
होशंगाबाद जिले में पिछले चौबीस घंटे में डोलरिया और बनखेड़ी में अच्छी बारिश हुई है जबकि होशंगाबाद में हल्की बारिश। शेष जिले में कहीं पानी नहीं बरसा है। मौसम विभाग के अनुसार डोलरिया में 49 मिमी और बनखेड़ी में 11.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। होशंगाबाद में 0.1 मिमी बारिश हुई है। इस तरह से जिले में 6.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले चौबीस घंटे में आज सुबह तवा का जल स्तर महज दो इंच बढ़ा है, जबकि सेठानी घाट का जलस्तर 9 इंच बढ़ा है। दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार आज प्रात: 9 बजे बरगी डैम के कुल 9 गेट खोले गए हैं, जिनमें सात गेट 1 मीटर और दो गेट आधा मीटर खोले गए हैं, जिनसे 51983 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी जब होशंगाबाद पहुंचेगा तो नर्मदा के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!