कपड़े सफाई की तरह मन को साफ करने के लिए भी समय निकालना चाहिए

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। श्री स्वामीनारायण संप्रदाय के शिष्य परंपरा के छठवें गुरु श्री हरि प्रगट प्रबोध स्वामी ने इटारसी शहर में सत्संग सभा सरला मंगल भवन में की। पहली बार पधारे सत्संगियों ने महाराज का स्वागत किया। स्वामी प्रबोध ने कहा कि जिस तरह कपड़े साफ करने समय निकालते हैं, वैसे ही मन को साफ करने भी समय निकालना चाहिए। यदि हमने सप्ताह में एक बार भी ईश्वर के लिए एक से डेढ़ घंटे का समय निकाला तब भी ईश्वर हमें साथ देता है।

उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को हमने संस्कार नहीं दिए तो कमाई हुई कोई भी संपत्ति आपके कार्य की नहीं है, वह आपका भला नहीं कर पाएगी। श्री हरि प्रगट स्वामी प्रबोध 27 फरवरी को नागपुर से इटारसी आये थे। तीन दिनों तक उन्होंने प्रत्येक सत्संगियों के निवास पर जाकर परिवार के हाल-चाल जाने एवं आशीर्वाद दिया। सत्संग सभा के गजेंद्र मालवीय का विशेष रूप से स्वामी ने सत्संग सभा में उल्लेख किया और सभी से अनुरोध किया कि इटारसी में चल रही सत्संग सभा में सभी को परिवार सहित सप्ताह में एक दिन रविवार को एक से डेढ़ घंटे का समय निकालना चाहिए।

सत्संग सभा के गजेंद्र मालवीय, संजय विशेरिया एवं सत्संगियों ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में सत्संगी आए थे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात स्वामीनारायण भगवान की सामूहिक दीप जलाकर आरती हुई एवं जोरदार आतिशबाजी की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!