लायंस क्लब कपल ने स्कूल परिसर में लगाये पौधे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल (Lions Club Itarsi Couple) द्वारा इटारसी के महावीर जैन स्कूल न्यास कॉलोनी (Mahaveer Jain School Nyas Colony) में पर्यावरण की सुरक्षा हेतु आज पौधरोपण (Plantation) का कार्यक्रम कर स्कूल परिसर में पौधे लगाए।

कार्यक्रम में लायंस क्लब इटारसी कपल के अध्यक्ष डॉ रविंद्र गुप्ता (Dr. Ravindra Gupta), सचिव डॉ राकेश बत्रा (Dr. Rakesh Batra) एवं कोषाध्यक्ष डॉ विजयंत बड़कुल, चार्टर अध्यक्ष प्रीति दुबे, अभय दुबे, डॉ.संजय गुप्ता, कुंदन गौर पार्षद, डॉ अभिषेक सोनी, संजय अग्रवाल, हरीश अग्रवाल डॉ. पूजा गुप्ता, विनीता, श्रद्धा अग्रवाल आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।

लायंस क्लब इटारसी कपल द्वारा महावीर जैन शाला के संचालक प्रदीप जैन एवं संध्या जैन का शॉल श्रीफल एवं प्रतिमा देकर सम्मान किया एवं कार्यक्रम के लिए स्थान प्रदान करने पर आभार जताया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!