इटारसी। लायंस क्लब (Lions Club) ने शासकीय अस्पताल (Government Hospital) में प्रोटीन पाउडर (Protein Powder) तथा आयरन टॉनिक (Iron Tonic) का वितरण किया। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) ने शासकीय अस्पताल में आज जरूरतमंद 110 मरीजों को जिसमें प्रसूता भी शामिल हैं, उन्हें प्रोटीन पाउडर तथा आयरन टॉनिक का वितरण किया गया।
अध्यक्ष लायन राजेंद्र सोनी (Rajendra Soni) ने बताया कि यह सेवा गतिविधि हमारे साथी लायन अरविंद गुप्ता (Arvind Gupta) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Chowdhary), पूर्व लायंस गवर्नर लायन अनिल झा (Anil Jha) उपस्थित रहे। क्लब सचिव लायन कामेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन अर्जुन नवलानी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस वर्ष हमारी यह कोशिश है कि हमारे साथियों का जन्मदिन हम जन सेवा गतिविधियों के साथ मनाएंगे।
इस अवसर पर क्लब के राजेश अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, प्रकाश खंडेलवाल, अशोक लालवानी, दीपक चौरसिया, अशोक गुरबानी, भारती गुरबानी, अंजु गुप्ता, बसंत अग्रवाल, सुरेश नवलानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।