इटारसी। आज लायंस अंतर्राष्ट्रीय की रीजऩ चेयरपर्सन लायन रेखा पटेल लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स तथा इटारसी मैत्री की आधिकारिक यात्रा पर उपस्थित हुई।
इस अवसर पर इटारसी फे्रन्ड्स की अध्यक्ष लायन कीर्ति झा एवं इटारसी मैत्री की अध्यक्ष लायन निशा जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय जमानी तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय नयागांव के 200 बच्चों को एक जैसे स्वेटर क्लब द्वारा नि:शुल्क प्रदान किए गए। दोनों क्लब के सचिव लायन सुनीता अग्रवाल तथा लायन रेणु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में इन विद्यालय में सभी बच्चों को स्कूली जूते तथा मौजे भी प्रदान किए जा चुके हैं। आधिकारिक यात्रा सभा पूर्वक आयोजन ईश्वर रेस्टोरेंट में किया।
रीजऩ चेयरपर्सन लायन रेखा पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं आज अभिभूत हूं आपके क्लब की यात्रा पर आकर। अविस्मरणीय, अनुकरणीय सेवा गतिविधि के साक्षी बनने अवसर मिला। बच्चों को पूर्व के वर्षों में दिए स्वेटर पहने हुए देखा तो आपकी वास्तविक उपयोगी सेवा का अभूतपूर्व एहसास हुआ। कार्यक्रम का संचालन लायन राजेश अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर पूर्व गवर्नर लायन अनिल झा, ज़ोन चेयरपर्सन लायन विजयपाल मनवानी, कार्डिनेटर लायन अशोक लालवानी, लायन सरिता अग्रवाल, लायन कामेश अग्रवाल, लायन अशोक गुरबानी, लायन भारती गुरबानी, लायन शरद गुप्ता, लायन सुरेश नवलानी, लायन अर्जुन नवलानी, लायन मंजू गुप्ता, लायन शिल्पा अग्रवाल, लायन सरिता अग्रवाल, लायन ऊषा कश्यप, लायन अनिल जैन, लायन सुजाता पाहुरकर, लायन स्वर्णा स्वामी विशेष रूप से उपस्थित रहे।