सेवा सप्ताह में लायंस क्लब फ्रेन्ड्स ने वृद्धजन सम्मान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर किया

Post by: Rohit Nage

Lions Club Friends conducted elderly respect and health checkup camp during Seva Week.

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज संतोषी माता मंदिर नया यार्ड के परिसर में वृद्धजन का सम्मान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

क्लब अध्यक्ष लायन संतोष साहू ने बताया कि इस मंदिर परिसर में नवरात्रि के दिनों में संध्याकाल में वृद्धजन आते हैं आज उनका सम्मान के साथ मधुमेह, बल्ड प्रेशर का परीक्षण किया गया। क्लब सचिव अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 31 वृद्धजन के सम्मान सहित 52 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

डॉ. नरेंद्र वर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ सभी को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक हिदायते भी प्रदान की। इस अवसर पर पूर्व गवर्नर तथा चार्टर अध्यक्ष अनिल कुमार झा के साथ, शरद गुप्ता, अशोक खंडेलवाल, विजयपाल मनवानी, अतुल अग्रवाल, अशोक गुरबानी, हरीश मालवीय, विक्रांत बडक़ुल, ऊषा खंडेलवाल, बबली साहू, स्वर्णा स्वामी, नमृता बडक़ुल उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!