
लायंस क्लब मैत्री ने स्कूल में किया पौधरोपण
इटारसी। आज लायंस क्लब मैत्री इटारसी (Lions Club Maitri Itarsi) द्वारा पर्यावरण शुद्धता, बनाए रखने के लिए मिशन खेड़ा स्थित शासकीय हायर सैकंड्री स्कूल (Government Higher Secondary School) में प्लांटेशन (Plantation) किया गया।
इस दौरान जामुन, नीम, अशोक, आंवला, बेल के लगभग 20 पौधे रोपे। क्लब के सदस्यों ने स्कूल के छात्र-छात्रा को पर्यावरण के फायदे समझाए एवं हरी भरी धरा का शीर्षक देकर ड्राइंग प्रतियोगिता (Drawing Competition) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल के 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विजेता प्रतियोगी को क्लब द्वारा 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा।
क्लब के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को पौधे लगाने के लिया प्रेरित किया। कार्यक्रम में लायंस क्लब मैत्री की चार्टर प्रेसिडेंट निशा दर्डा (Nisha Darda), क्लब की अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल (Shilpa Agarwal), सचिव सरिता अग्रवाल (Sarita Agarwal), श्रीमती शीला जैन (Mrs. Sheela Jain) उपस्थिति रहीं।