इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) ने आज शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर शिक्षक-शिक्षकाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर शासकीय शाला मालवीयगंज (Government School Malviyaganj) में सम्मान समारोह का आयोजन किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। क्लब की ओर से बच्चों को पुरस्कृत किया।
शिक्षक सम्मान समारोह में लायंस क्लब के अनिल झा, राजेश अग्रवाल, शरद गुप्ता, अशोक लालवानी, अतुल अग्रवाल, राजेश सोनी, दीपक चौरसिया, सुरेश नवलानी, अशोक गुरवानी, के अलावा अध्यक्ष कीर्ति झा, वर्षा अग्रवाल, जनशिक्षक रामभरोस यादव, ऋतु अग्रवाल, शकुंतला आचार्य, उषा कश्यप मौजूद रहे।