
डॉक्टर डे पर लायंस क्लब ने किया वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान
इटारसी। आज 1 जुलाई डॉक्टर्स डे (Doctor’s Day) के अवसर पर लायंस कपल क्लब (Lions Couple Club) द्वारा शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरबी अग्रवाल (Dr. RB Agarwal) एवं डॉ. पीडी अग्रवाल (Dr. PD Aggarwal) का शाल श्रीफल और मोमेंटो देकर सेवा भाव से प्रेरित होकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र गुप्ता, सचिव डॉ.राकेश बत्रा, डॉ.विजय बड़कुल, चार्टर प्रेसिडेंट प्रीति दुबे, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ.लीना बत्रा, डॉ अभिषेक सोनी, संजय गुप्ता, संजय अग्रवाल, अल्पेश मोर, सुनील सराठे, कुंदन गौड़, राशि साहू, शब्बीर शाह, अभय दुबे, संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, शरद गुप्ता, दीपू अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल उपस्थित थे।
CATEGORIES Itarsi News