लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन ने शपथ ग्रहण की

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन (Lions Club Itarsi Sudarshan) का संस्थापन समारोह वीडीजी 1 (VDG1) एमजेएफ (MJF)  जेपीएस जौहर के मुख्य आतिथ्य में आनंदन रिसोर्ट (Anandan Resort) में संपन्न हुआ।
संस्थापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में वीडीजी 2 एमजेएफ मनीष शाह एवं ज़ोन चेयरपर्सन (Zone Chairperson) हेमा पुरोहित की उपस्थिति में डॉ राजेश गुप्ता ने अध्यक्ष, अनिल कुमार साहू सचिव, अनिल दुसाने ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली। इस अवसर पर जेपीएस जोहर ने लायनवादी परंपराओं का सही तरीके से पालन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जीएमटी कोऑर्डिनेटर (GMT Coordinator) राजेश सुक्रमानी, पिपरिया (Pipariya) के सदस्य, लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Wings) की अध्यक्ष आशा ठाकुर, कोषाध्यक्ष जया गांधी, लायंस क्लब इटारसी कपल के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल, पदाधिकारी संजय अग्रवाल, गुड मॉर्निंग क्लब इटारसी (Good Morning Club Itarsi) के सदस्य, जीनियस प्लेनेट स्कूल (Genius Planet School) के संचालक जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सुदर्शन के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन (District Chairperson) पर्यावरण एमजेएफ बीबीआर गांधीजी, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन (District Chair Person) परमानेंट प्रोजेक्ट रवि अठोत्रा, क् लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक मालवीय, अयूब खान, नीलम गांधी, सर्वजीत सिंह सैनी, वरिष्ठ सदस्य रईस जुनेजा, मनोज गालर, प्रभा धारगा, इंदु बाला चौरसिया, मनोज गुप्ता, भारती गुप्ता, शालू अठोत्रा, नंदिनी सिंह, ओपी गांधी, जीत सैनी, डॉ. मनीषा गुप्ता, ज्योति जगदेव, शेखर महंत, जयश्री महंत, अनिता राठौर, विनोद चौरे, बबीता चौरे, अजीत छाबड़ा रविंद्र सोनी, निदा फरहीन, अनीता साहू, खालिद शाह, शाहीन शाह, गोदावरी आदि उपस्थित रहे। दो नए सदस्य प्रदीप चौधरी एवं पुष्प लता चौधरी का क्लब में आगमन हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!