इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख के तत्वावधान में नि:शुल्क मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन महर्षि वाल्मीकि सब्जी मंडी में अग्रवाल भवन के सामने किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह एवं वजन का माप परीक्षण किया।
जिन लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल अधिक पाया गया उन्हें अपने डॉक्टर्स से चिकित्सीय परामर्श लेने और अपनी दिनचर्या में उचित खानपान एवं नियमित योग करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ऋतु राजपूत, अनिता अग्रवाल, सचिव भारती चौकसे, कोषाध्यक्ष कविता भावसार, आशा ठाकुर, पिंकी जुनेजा, बीना तिवारी, अरुणा शर्मा, वनीता अजय अग्रवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन में अजय अग्रवाल एवं मयूर मालवीय का विशेष योगदान रहा।