लायंस क्लब पंख ने लगाया शुगर एवं बीपी चेकअप कैंप

लायंस क्लब पंख ने लगाया शुगर एवं बीपी चेकअप कैंप

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Pankh) द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंग सभा (Gurudwara Shri Guru Singh Sabha) में डायबिटीज एवं बीपी चेकअप कैंप (BP Checkup Camp) लगाया गया, जिसमें 161 लोगों की जांच की गई। जांच में 19 लोगों की शुगर बढ़ी पाई गई। उन्हें डॉक्टर्स (Doctors) से परामर्श की सलाह दी एवं डाइट चार्ट (Diet Chart) देकर फॉलो करने को कहा गया।

इस दौरान जिनका बीपी बढ़ा हुआ पाया गया उन्हें भी समय पर खानपान एवं दवा लेने और योग, कसरत करने की सलाह दी गई। इस कैंप में क्लब अध्यक्ष लायन ऋतु राजपूत, डीसी लॉयन हेमा पुरोहित, प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन जया गांधी, कोषाध्यक्ष लायन कविता भावसार, मधुमेह कॉस की क्लब चेयरपर्सन लायन पिंकी जुनेजा, लायन रश्मि छाबड़ा, लायन अमरजीत कौर एवं अन्य उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: