इटारसी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र भारती पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण और विद्यार्थियों की केबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में लायंस क्लब इटारसी कपल की मौजूदगी में किया। सभी सदस्यों का टीका लगाकर स्वागत किया।
प्राचार्य श्रीमती आरती जायसवाल और क्लब अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल तथा सभी सदस्यों ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सरस्वती वंदना और देशभक्ति के गानों पर सुन्दर प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। चार्टर प्रेसीडेंट तथा क्लब अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद को बैच लगाए।
लायन श्रद्धा अग्रवाल ने नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद को शपथ ग्रहण करवायी।
लायन प्रीति दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया। क्लब की तरफ से स्कूल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष लायन प्रीति दुबे, क्लब अध्यक्ष लायन श्रद्धा अग्रवाल, सचिव लायन शिल्पी सराठे, पार्षद लायन वंदना ओझा, लायन निकिता जैन, लायन डॉ संजय गुप्ता, लायन संजय अग्रवाल, लायन सुनील सराठे, डॉ लायन राकेश बत्रा, लायन मनोज साहू, डॉ लायन विजयंत बडक़ुर आदि उपस्थित रहे।