लायंस क्लब समर्पण ने वृद्धाश्रम में कपड़े वितरित किये, बुजर्गों को जलपान कराया

Post by: Rohit Nage

Lions Club Samarpan distributed clothes in old age home, provided refreshments to the elderly.

इटारसी। लायंस क्लब समर्पण (Lions Club Samarpan) ने आज वृद्धश्रम न्यास कॉलोनी (Old Age Ashram Trust Colony) में वस्त्र वितरण किया। लायंस क्लब समर्पण एवं सर्व स्पोर्ट्स (Sarva Sports) के सहयोग से वृद्ध आश्रम में सभी वृद्ध जनों को नए कपड़ों का वितरण किया, साथ ही सुबह का नाश्ता एवं चाय सभी वृद्ध जनों के साथ क्लब के सदस्यों ने भी आनंद उठाया।

इस अवसर पर रईस जुनेजा (Raees Juneja), आशी जुनेजा (Ashi Juneja), मनोज गालर (Manoj Galar), डॉक्टर राजेश गुप्ता (Dr. Rajesh Gupta), रेखा मालवीय (Rekha Malviya), रेखा कुशवाहा (Rekha Kushwaha), शेखर महंत (Shekhar Mahant), जयश्री महंत (Jayshree Mahant), मनोज गुप्ता (Manoj Gupta), अनिल साहू, अजीत छाबड़ा, ज्योति जगदेव, खालिक शाह, अनिता राठौर, जाफर सिद्दीकी, नवल किशोर, स्वरूप सिंह, जीत सैनी, सर्वजीत सिंह एवं क्लब सचिव निहारिका मालवीय उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!