लायंस क्लब सुदर्शन ने मनाया गणतंत्र दिवस

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन (Lions Club Itarsi Sudarshan)द्वारा एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल (Excellent public school) में बड़े उत्साह पूर्वक 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। देश प्रेम से भरपूर गीतों का गायन किया गया एवं पीस पोस्टर प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को सम्मानित किया। इसी अवसर पर करोना काल में दिए गए विशेष योगदान के लिए 16 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर जोन चेयर पर्सन लायन अयूब खान, शाला के डायरेक्टर लायन संदीप तिवारी, प्रिंसिपल लायन अंजना तिवारी, स्वादिष्ट स्वल्पाहार का आयोजन लायन अनिल दुसाने की ओर से किया गया। इस अवसर पर जोन चेयर पर्सन लायन अयूब खान, लायन मनोज गालर, लायन संदीप तिवारी, लायन रविंद्र सोनी, लायन राजेश गुप्ता, लायन मनीषा गुप्ता, लायन अंजना तिवारी, लायन अनिल दुसाने, लायन इदरीस खान, लायन अनिल साहू, लायन जयश्री महंत, लायन जीत सैनी, क्लब की सचिव लायन निहारिका मालवीय, कोषाध्यक्ष लायन चंद्रशेखर दास महंत एवं लायन सर्वजीत सिंह सैनी उपस्थित थे।