लायंस क्लब सुदर्शन ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को कपड़े वितरित किए

Post by: Poonam Soni

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन(Lions Club Sudarshan) का स्लोगन पारदर्शिता के साथ मानव सेवा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को न्यास कॉलोनी वृद्धजनों को कपडे वितरित किए गए। वृद्धाश्रम(old age home) में सभी महिला एवं पुरुष वृद्धजनों को उनके नाप के नए कपड़े सिल कर दिए गए। महिलाओं को साड़ियां व पुरुषों को पेंट सर्ट दिए। साथ ही मास्क mask भी दिए। यह कार्य क्लब अध्यक्ष सर्वजीत सिंह सैनी(Club President Sarvajit Singh Saini) के परिवार के सौजन्य से किया गया। इस दौरान वहां का माहौल बड़ा खुशनुमा था वृद्ध जनों के चेहरे पर नए कपड़े पहनकर अलग ही खुशी झलक रही थी। इस अवसर पर जोन चेयर पर्सन लायन अयूब खान(Zone chairperson Lion Ayub Khan,), एवं डीसी पर्यावरण लायन बीबीआर गांधी (DC Environmental Lion BBR Gandhi) विशेष तौर पर उपस्थित थे। क्लब की ओर से क्लब अध्यक्ष लायन सर्वजीत सिंह सैनी(Club President Sarvajit Singh Saini), लायन अशोक मालवीय(Lion Ashok Malaviya), लायन धर्मवीर सैनी(Lion Dharmaveer Saini), लायन संदीप तिवारी(Lion Sandeep Tiwari,), लायन अंजना तिवारी(Lion Anjana Tiwari), लायन राजेश गुप्ता(Lion Rajesh Gupta), लायन भारती सिंह, लायन रमाकांत सैनी, लायन विनोद चैरे, लायन मनीषा गुप्ता, लायन इदरीस खान, लायन अनीता राठौर, लायन जीत सैनी, लायन अजीत छाबड़ा, लायन नरेंद्र पाल सिंह, सलूजा लायन, अनिल साहू विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!