लायंस क्लब पंख के चार्टर डे (Charter day) पर महिलाओं का सम्मान

Post by: Poonam Soni

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख (Lions Club Itarsi Wings) ने ईश्वर रेस्टोरेंट में चार्टर-डे एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. शीतल दयाल (Dr. Sheetal Dayal), क्लब अध्यक्ष अनिता अग्रवाल (Anita Agrawal), सचिव तस्मीन खान (Tasmeen Khan), कोषाध्यक्ष संध्या माहेश्वरी (Sandhya Maheswari), लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स की अध्यक्ष परमजीत छाबड़ा (Chairman Paramjit Chhabra), लायंस क्लब इटारसी मैत्री की अध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल (Chairman Pushpa Agrawal) ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।
सर्वप्रथम ध्वज वंदना एवं विश्व शांति हेतु मौन ममता पोपली ने कराया। गणेश वंदना की प्रस्तुति सिया शुक्ला ने दी। स्वागत उद्बोधन में प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी एवं क्लब के द्वारा समाज में लगातार किये जा रहे सेवा कार्यों से डिस्ट्रिक्ट व इंटरनेशनल द्वारा क्लब को कई पुरस्कार से सम्मानित होने की जानकारी दी। महिलाओं को डेडीकेट करते हुए एक प्रस्तुति पूनम चेलानी एवं प्रिया चंदवानी ने दी। डॉटर्स ग्रुप ने लाकडाउन में जिंदगी नाटक का मंचन कर महिला कलाकारों ने दर्शकों की तालियां बटोरी।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली सामाजिक महिलाओं का सम्मान किया। जैसे सचखंड लंगर सेवा समिति की प्रमुख सेवादार गुरजीत कौर चावला, सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), शिक्षा के क्षेत्र में वंदना पुरोहित, अनाथ बच्चों को घर देने वाली जीवोदय संस्था के संचालक सिस्टर क्लारा एवं पत्रकारिता में सुरभि नामदेव को सम्मानित किया। महिलाओं के लिए कैट वॉक, फनी गेम्स, लकी ड्रा, डांस, टंग ट्विस्टर आदि मनोरंजक गेम थे। क्लब अध्यक्ष ने सभी को पुरस्कृत किया। कैट वॉक में तीन राउंड के पश्चात सुषमा पांडे, प्रीति अग्रवाल, अर्चना चांडक विजेता रही। टंग ट्विस्टर में अलका अग्रवाल विजयी रहीं। विशेष प्रस्तुति में चारु पोपली, ख्याति और सिया शुक्ला को सम्मानित किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!