इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार दीपावली पर्व के पूर्व आदिवासी बहुल क्षेत्र जमानी के शासकीय बालक माध्यमिक शाला में सभी बच्चों के स्नेह भोज संपन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष लायन संतोष साहू ने बताया कि क्लब द्वारा प्रतिवर्ष यह स्नेह भोज का आयोजन लायन अशोक लालवानी एवं लायन मधु लालवानी के सौजन्य से किया जाता है।
क्लब सचिव लायन अरविंद गुप्ता ने बताया कि लायन सुजाता पहुरकर इस आयोजन की समन्वयक रही जहां लगभग 100 बच्चे, शाला परिवार के सदस्यों तथा क्लब सदस्यों ने सामूहिक स्नेह भोज में सहभागिता की। इस आयोजन की विशेषता रहती है कि सभी बच्चों को लायन सदस्य अपने हाथों से परोसकर आग्रह पूर्वक भोजन कराते हैं इसके बाद शाला के बच्चे अपने हाथों से परोसकर कर सभी लायन सदस्य तथा शाला परिवार के सदस्यों को परोसकर भोजन कराते हैं।
इस अवसर पर पूर्व गवर्नर अनिल कुमार झा, शरद गुप्ता, गुलाबचंद अग्रवाल, विजयपाल मनवानी, अशोक गुरबानी, कीर्ति झा, मंजू गुप्ता, बबली साहू, भारती गुरबानी, अर्जुन नवलानी, कामेश अग्रवाल, हरीश मालवीय, अर्जुन मेघानी, डॉ. अभिषेक सोनी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।