इटारसी। नगर की सबसे प्राचीन लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स द्वारा सेवा सप्ताह के प्रारंभ दिवस पर परंपरागत रूप से शासकीय अस्पताल में समस्त लगभग 50 नवजात शिशुओं को मच्छरदानी तथा बेडरोल वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रसूता माताओं को प्रोटीन पाउडर का भी वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष संतोष साहू ने इस अवसर पर बताया कि वर्ष 2003 से लगातार 2 अक्टूबर के दिन यह सेवा क्लब द्वारा की जाती रही है। पूर्व गवर्नर तथा क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन अनिल कुमार झा ने इस अवसर पर कहा कि लायंस अन्तर्राष्ट्रीय विश्व भर में 1917 से मानव श्रृंखला बनाकर जहां कहीं भी आवश्यकता है, वहां एक लायन है, को चरितार्थ कर रही है।
इस आयोजन में क्लब के साथी शरद गुप्ता, विजयपाल मनवानी, हरीश मालवीय, उपेंद्र साहू, कीर्ति झा, प्रिया मनवानी, बबली साहू, मंजू गुप्ता, भारती गुरबानी, स्वर्णा स्वामी, सुजाता पाहुरकर, बबिता साहू, ऊषा खंडेलवाल की उपस्थिति रही।