सुदर्शन सहारा बैंक देगा मेडिकल उपकरण की मदद

Post by: Poonam Soni

लायंस सुदर्शन ने स्थापित किया है बैंक

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी सुदर्शन (Lions Club Itarsi Sudarshan) ने आज मंगलवार को सुदर्शन सहारा बैंक बनाया जिसमें मेडिकल से जुड़े उपकरण लोगों की मदद के लिए जमा किये गये हैं। इन उपकरणों में दो मेडिकल बेड, 2 व्हीलचेयर, दो बेडसोल वाले हवा के गद्दे, दो वॉकर, 2 बैसाखियां, दो मेडिकल स्टूल, एक नेबुलाइजर एवं एक सक्शन मशीन उपलब्ध शामिल है। सुदर्शन सहारा बैंक (Sudarshan Sahara Bank) का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने किया। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, जगदीश मालवीय, लायंस के जोन चेयरपर्सन अयूब खान विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित थे। विधायक डॉ. शर्मा ने इन्हें शहर के लिए बहुत ही उपयोगी गतिविधि बताया। यह बैंक इस सामग्री को जरूरतमंद व्यक्तियों के इस्तेमाल के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा। इस्तेमाल के लिए इस सामग्री को प्राप्त करने के लिए 9425040139, 9425039903, 9301944454, 7987519776 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर भरत वर्मा, जसवीर छाबड़ा, राजा तिवारी, राकेश यादव, जाफर सिद्दीकी, मनोज गालर, धर्मवीर सैनी, संदीप तिवारी, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, रविंद्र सोनी, इदरीश खान, अजीत सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखरदास महंत एवं सर्वजीत सिंह सैनी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!