इटारसी। लायंस क्लब इटारसी पंख(Lions Wings) ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गरीब परिवारों को अनाज और मास्क वितरण किया।
मां नर्मदा महाविद्यालय में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद इन परिवारों को अनाज और मास्क वितरित किये। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल (Chairman Anita Aggarwal), सचिव तस्मीन खान (Secretary Tasmin Khan), कोषाध्यक्ष संध्या माहेश्वरी (Koshaadhiyaksh Sandhya Maheshwari), सह सचिव ममता पोपली (Sah sacheev Mamta Popli) आदि उपस्थित थे।